Joke 1:
लड़की- हे भगवान! कैसा कलयुग आ गया है
लड़का- क्यों क्या हुआ?
लड़की- छी! वो देखो एक लड़का दूसरे लड़के को
फ्लाइंग किस दे रहा है
लड़का- अरे भक्क पगली, वो साइन लैंग्वेज मे अपने दोस्त
से सिगरेट मांग रहा है
Joke 2:
पप्पू- अपने मम्मी-पापा के साथ होटल में
खाना खाने गया
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था
पप्पू- भाई साहब, सिगरेट बाहर जाकर पियें.
मेरे मम्मी-पापा मेरे साथ हैं
आदमी- तो क्या हुआ?
पप्पू- तो साले, मेरा भी मन कर रहा है पीने का!
Joke 3:
संता ऑटो में सफ़र कर रहा था
ऑटो वाला- 40 रूपये हुए साहब
संता ने उसे 20 रुपये दिये…
ऑटो वाला- ये तो आधा है साहब
संता- हां तो, तू भी तो बैठ के आया है, आधा तू दे!
Joke 4:
आफिसर- एक दिन जब मै अकेला जंगल में जा रहा था
तो मुझे दो डाकू मिले और मेरी घड़ी, रूपया और माल सब कुछ ले गये
पप्पू- लेकिन आपके पास तो पिस्तौल भी था
आफिसर- हां था तो, मगर उस पर उनकी नजर नहीं पड़ी
Joke 5:
विज्ञान के टीचर ने एक छात्र से पूछा…
“एलोवीरा” क्या होता है?”
…
…
छात्र- सर, पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के
देता है तो कहता है- “ए लो वीरा”!!
Joke 6:
पत्नी (पति से)- जी आपको याद है कि जब आप मुझे देखने
आऐ थे तब मैने किस रंग की साड़ी पहनी थी?
पति- पता नहीं
पत्नी- इसका मतलब कि आप मुझसे प्यार नहीं करते
पति- अरे ऐसी बात नहीं है…
जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है कि
ट्रेन शताब्दी है या ऐक्सप्रेस!
You may also like
एसआरएच और केकेआर जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे अपना अभियान (प्रीव्यू)
Pakistani Intruder Killed On Gujarat Border : बीएसएफ ने गुजरात बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, एटीएस ने कच्छ से जासूस को धर दबोचा
Shaniwar Ke Niyam : शनिवार को जो लोग करते हैं ये 5 काम, शनिदेव कर देते हैं उन्हें बर्बाद
ENG vs IND: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान
12वीं मंजिल से गिरी महिला ने होश में आते ही जो कहा, सुनकर डॉक्टर भी रह गए दंग!